मैनपुरी टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक राकेश यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

स्टेट हेड मनोज शर्मा

मैनपुरी।1 सितंबर को मैनपुरी टैक्स बार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक राकेश यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में अर्पित महेश्वरी एडवोकेट के कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में उ0प्र0 राज्यकर विभाग के प्रमुख सचिव एवं अन्य प्रशाशनिक अधिकारियो द्वारा राज्यकर अपील अधिकारियों पर जी.एस.टी की लम्बित अपीलो का निस्तारण 30 सितम्बर 2024 तक करने के निर्देशो के साथ अप्रत्यक्ष रुप से अपील निरस्त करने का अनैतिक दवाव डाला जा रहा है, जो व्यापारियों को न्याय से वंचित करने का कुचक्र रचा जा रहा है तथा प्राकृतिक न्याय के सिध्दान्त का हनन किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त उ0प्र0 के मा० उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा कन्टेम्पट एप्लीकेशन (क्रिमनल) 12/2024 में पारित आदेश जिसमें अधिवक्ताओ के शोक संवेदनाओ और अन्य कारणों से न्यायिक कार्य से विरत रहने को गैर कानूनी घोषित करने वाले दमनकारी निर्णय के विरोध में अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है तथा ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया गया कि इस तरह की अनैतिक तानाशाही पूर्ण कृत्यो के विरोध में मा0 मुख्य मन्त्री व जी.एस.टी काउन्सिल को अवगत कराने हेतु ज्ञापन देगे, तथा यदि इस तरह की कार्यवाही पर रोक न लगी तो आन्दोलन का रास्ता अपनायगे।
वैठक में राकेश यादव अध्यक्ष, आशीष कुमार (सचिव) के अतिरिक्त संजय कुलश्रेष्ठ मिथलेश यादव, रवि यादव, अर्पित महेश्वरी, आनन्द शर्मा, जीवक शेखर, अभिषेक यादव, रोहित गुप्ता, राघव बाजपेयी, मृदुल कुदेशिया, आदि अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

error: Content is protected !!