गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा। महानगर के प्रमुख तिराहा भूतेश्वर पर गंगाजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन बिछाये जाने के कार्य के चलते 5 दिन ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत मथुरा पुनगर्ठन पेयजल योजना मे प्रस्तावित भूतेश्वर स्थित भूमिगत जलाशय से मनोहरपुरा ठेक नारनॉल स्थित उच्च जलाशय को गंगाजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन विछाये जाने का कार्य किया जा रहा है इस पाइप लाइन को सियाराम नमकीन भण्डार भूतेश्वर तिराह पर पाइपलाइन गैप को पूर्ण किया जाना शेष है इस कार्य को लेकर 2 सितम्बर को रात्रि10 बजे से आरम्भ किया जायेगा जो कि 07 सितम्बर तक दिन रात चलेगा। उक्त कार्य अवधि में मथुरा शहर का यातायात निम्न प्रकार संचालित होगा।
गोवर्धन चौराहा, मण्डी चौराहा से भूतेश्वर तिराहे होते हुए बस अड्डा और मथुरा शहर को जाने वाले समस्त कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज बसे, ओटो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर व बड़े वाहन हाइवे कट एवं पुराना आरटीओ कट से बस अड्डा या मथुरा शहर के लिये जा सकेगे तथा उसी रास्ते से वापस जायेगे ।
गोवर्धन चौराहा, मण्डी चौराहा से भूतेश्वर तिराहे होते हुए जन्मभूमि की ओर जाने वाले समस्त कॉमर्शियल वाहन, ओटो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर व बड़े वाहन पोतरा कुण्ड लिंक मार्ग , गोकुल रेस्टोरेन्ट, मसानी मार्ग से जा सकेंगे तथा उसी मार्ग से वापस जा सकेगे ।
बस अड्डा से गोवर्धन चौराहा, मण्डी चौराहा की ओर जाने वाले समस्त कॉमर्शियल वाहन, ओटो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर व बड़े वाहन महोली रोड़ बी०एस०ए० तिराहे से एन0एच0 19 होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
नया बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन से भूतेश्वर तिराहा होते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि एवं वृन्दावन जाने वाले वाहन ऑटो, ई-रिक्शा डायवर्जन क दौरान स्टेट बैक चौराहा से भरतपुर गेट , डींग गेट तिराहा होते हुए जा सकेगे तथा उसी रास्ते वापस आ सकेगे ।
मसानी चौराहा से भूतेश्वर तिराहा होते हुए गोवर्धन चौराहा , मण्डी चौराहा को जाने वाले ऑटो , ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन एवं कॉमर्शियल वाहन गोकुल रेस्टोरेन्ट होते हुए गोवर्धन चौराहा व मण्डी चौराहा को जा सकेगे ।
मथुरा शहर से भूतेश्वर तिराहा होते हुए गोवर्धन चौराहा मण्डी चौराहा जाने वाले ऑटो ई-रिक्शा कॉमर्शियल/चार पहिया वाहन महोली रोड बीएसए तिराहा से एनएच-19 होते हुए गोवर्धन चौराहा व मण्डी चौराहा जा सकेगे आवश्यकता पडने पर मछली फाटक पुल ढलान (टैक चौराहा की ओर) से ऑटो ई-रिक्शा एवं कॉमर्शियल वाहन व अन्य वाहन रोडवेज बसे धौली प्याऊ होते हुए एनएच-19 की ओर डायवर्ट किये जायेगे और वही से अपने गन्तव्य को जा सकेगे । इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं से जुड़े हुए समस्त वाहन एम्बूलेन्स/फायर सर्विस आदि उक्त प्रतिबन्धों से मुक्त रहेगे ।