रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :
रेप केस में फंसे नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया और न्यायालय पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार गलत है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, सपा नेता नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव के ऊपर पीड़िता की बुआ व माँ ने आरोप लगाया था जिसपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने नवाब सिंह के भाई को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमे गठित की थी और जगह-जगह पर छापामारी की गई लेकिन नवाब सिंह के भाई नीलू यादव को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी | इसके बाद पुलिस ने नवाब सिंह के भाई के ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित किया जो भी टीम गिरफ्तार करेगी उसे टीम को ₹25000 इनाम में दिए जाएंगे
लेकिन पुलिस फिर भी नीलू यादव को गिरफ्तार नहीं कर सकी | इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने चार टीमों को और बढ़ाया और आठ टीमें गठित कर दी लेकिन फिर भी पुलिस को नीलू यादव को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली बाद मे चार टीमे और बढ़कर 12 टीमों को नीलू यादव को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौपा गया | लेकिन पुलिस को फिर भी कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी | नवाब सिंह के छोटे भाई नीलू यादव ने वकील के माध्यम से न्यायालय में पेश हुए और न्यायालय में अपना आत्मसमर्पण कर दिया | जिस पर वहां मीडिया ने पूछा कि आपके ऊपर 25000 का इनाम रखा गया था उसके बारे में आप बताएं | इसका कटाक्ष करते हुए सपा नेता के भाई नीलू यादव ने कहा की हमें वकील ने गिरफ्तार किया है तो ये इनाम हमारे वकील साहब को मिलना चाहिए | और मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि यहां जो भी न्याय होगा वह सही ही होगा |