रिपोर्टर ध्रुव शर्मा गुरसहायगंज
गुरसहायगंज कन्नौज :
नगर के गौरव वर्मा निवासी रामगंज थाना गुरसहायगंज कन्नौज जोकि 25-8-2024 को घर से किसी काम से बाहर गया था जोकि लौट कर वापस नहीं आया जिस पर घर बालो ने काफी खोज की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा |
प्राप्त विवरण के अनुसार, गौरव वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा अचानक 25-8-2024 को घर से किसी काम के लिए बाहर गया हुआ था लेकिन वह घर वापस नहीं आया जिसकी चिंता घरवालों को हुई तो घर वालों ने काफी लोगों से पूछा और खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा जिस पर 26-8-2024 को गौरव के भाई अमन कुमार वर्मा ने थाना गुरसहायगंज में अपने भाई की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तब से पूरा परिवार गौरव की जगह-जगह पर खोज कर रहे थे लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला |
आज सुबह गौरव की लाश आर्मी ग्राउंड पार्क के पीछे झाड़ियां में मृत्यु अवस्था में पड़ी हुई पाई गई जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया लाश की खबर लगते ही कोतवाली से कोतवाल साहब पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां की सारी जांच की और उसके बाद लाश को थाने लाया गया सील करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया | मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिवार वालों ने आरोप लगाया कि मेरे भाई की हत्या की गई है और लाश को झाड़ियों में फेंक दिया गया | जिसकी रिपोर्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में दर्ज की गई और कोतवाल साहब का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी | पूरे परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कुछ लोगों ने पुलिस विभाग पर भी आरोप लगाया कि पुलिस अगर इसकी सही तरीके से जांच करती तो शायद जान बच जाती