राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा। गोवर्धन थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 445/2024 के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व पार्षद मेघश्याम की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में पीड़ित वादी अभिमन्यु सैनी के आवाहन पर सैनी महापंचायत का आयोजन जमुनावता गोवर्धन में आहूत की गई ।
सभा में सर्वप्रथम पीड़ित पक्ष ने ने दूर दराज वह अन्य राज्यों से पधारे सैनी समाज के प्रमुख लोगों के समक्ष अपनी पीड़ा का बखान किया मौजूद सैनी समाज के समस्त लोगों ने आडंबर अंधविश्वास पर प्रथा की आड़ में अभिमन्यु सैनी के परिवार पर हुए जानलेवा हमले घर में घुसकर मारपीट की घटना में दर्ज मुकदमा के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग के साथ परिवार की सुरक्षा की बात सभा में पहुंचे गोवर्धन थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा से की थाना प्रभारी जी ने पीड़ित पक्ष के परिवार की सुरक्षा को सुरक्षा बल तैनात करने एवं शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया इस मौके पर अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष ने पीड़ित पक्ष का समर्थन किया
मौजूद सभा में समस्त सरदारी ने सर्व सहमति से प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा अगर 11 सितंबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सैनी समाज द्वारा 12 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी इस सभा में पवन कुमार, शैलेन्द्र कुशवाहा, अंजलि सैनी, काजल सैनी, लक्ष्मी सैनी, हर देवी सैनी, शिवसिंह सैनी, लुकेश कुमार राही, लक्ष्मण सैनी पार्षद, हरिमोहन सैनी पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा, ब्रजमोहन भाजपा नेता, नवाब सैनी, हुशियारी सैनी, भगवत सैनी, रामसिंह सैनी, बिरमो प्रधान, मोहन नम्मर दार, घनश्याम सैनी, अश्विनी सैनी, मुकेश सैनी, राजेंद्र सैनी, डा. प्रवीन, संतोष सैनी, गोविंद सैनी, महेश सैनी, मनोज सैनी, डा.अशोक सैनी, भजन लाल, आदि उपस्थित रहे