“स्कूल बना तालाब: बरसात में डूबता है कंपोजिट विद्यालय, विभाग की लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई पर संकट!”


रिपोर्टर आलोक यादव छिबरामऊ
छिबरामऊ कन्नौज :
वार्ड नंबर 13 में कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय बहवलपुर छिबरामऊ में बना हुआ है जिसमें बरसात में पानी भर जाता है जिससे कि छात्र-छात्राओं को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है |
प्राप्त विवरण के अनुसार,बहवलपुर के प्राथमिक विद्यालय में पानी भरने की समस्या कई वर्षों से चल रही है लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक विभाग के द्वारा कोई भी नहीं किया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कई बार नगर अध्यक्ष व विभाग के कर्मचारियों को लिखित व मौखिक सूचना दी लेकिन समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है जिससे कि विद्यालय में आने वाले छात्रों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है | और विभाग के उच्च कर्मचारियों ने अभी तक इस समस्या पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जिससे कभी-कभी पानी भरने के कारण छोटे-छोटे छात्र फिसल कर गिर पड़ते हैं लेकिन विभाग इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है | पानी भरने के कारण विद्यालय में बच्चे भी कम आने लगते हैं जब विद्यालय में पानी भर जाता है | विद्यालय प्रांगण में पानी भरा होने के कारण अभिभावक अपने छोटे बच्चों को विद्यालय में नहीं भेजते हैं | उच्च अधिकारियों को चाहिए की समस्या का समाधान किया जाए और विद्यालय में पानी निकालने की व्यवस्था सही कराई जाए |

Leave a Reply

error: Content is protected !!