रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :
नगर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश उत्सव का पावन पर्व |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर पंचायत तलग्राम में बाबा पकड़िया वाले गिर्री कुआ मंदिर पर गणेश उत्सव का पवन पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है | जिसमे भक्तों के द्वारा सुबह शाम भक्तगढ़ पूजा आराधना इत्यादि करके भगवान गणेश जी को मानते हैं एवं विघ्न हरण करता का आशीर्वाद ले रहे हैं | रात्रि कालीन में आरती होने के बाद भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी किया जा रहा है और इसी क्रम में ठाकुरद्वारा सेवा समिति मंदिर पर श्री गणेश उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें भक्तगढ़ सुबह शाम गणेश भगवान की आरती पूजा अर्चना आदि करते हैं और भक्तगढ़ अपनी-अपनी हाजिरी लगाकर विघ्न हरण करता का आशीर्वाद ले रहे हैं | पूरे नगर में घरों में भी गणेश जी का उत्सव मनाया जा रहा है |
मंदिर के पुजारी ने बताया कि गणेश उत्सव के बाद गणेश भगवान की शोभा यात्रा निकाली जाएगी और गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा |