नगर पंचायत की लापरवाही के कारण एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत और एक गंभीर रूप से घायल


रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :

नगर पंचायत तलाग्राम में महल की एक दीवार ढय जाने से एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत और एक गंभीर रूप से घायल, परिवार जनों ने लगाया नगर पंचायत व भवन स्वामी अनिल चौरसिया पर लापरवाही का आरोप |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर पंचायत तलाग्राम में मोहल्ला बजरिया वार्ड नंबर 5 मे कई शतक पुराने बने भवन जिनका गिरना जारी हो गया है 2 दिन पहले एक भवन की दीवार अनिल चौरसिया के ही मकान की गिर गई थी फिर भी नगर पंचायत ने उस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया ना ही कोई नोटिस जारी किया आज अनिल चौरसिया के दूसरे महल की दीवार जोकि अचानक गिर गई वहां से गुजर रहे लालू राठौर अपनी मोटरसाइकिल से अपनी नानी को किसी काम के लिए ले जा रहे थे जो की मकान के गिरने से मोटर साइकिल सहित दब गए अनन फनन में वहां के लोगों ने लालू व लालू की नानी को बाहर निकाला तब तक तब तक लालू की नानी रामश्री (85) की मौत हो चुकी थी और लालू गंभीर रूप से घायल हो गया अनन फानन में लालू व लालू की नानी को सीएचसी मे लेकर गए जहा पर लालू की नानी को डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया और लालू की हालत गंभीर होने के कारण तिर्वा मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया |
परिवार वालों ने बताया कि लालू की नानी एक महापूर्व अपनी बेटी के यहां आई हुई थी और किसी काम से वो मार्केट जा रही थी तभी ये हादसा हो गया |
लाल की नानी ग्राम बिजपुरिया थाना कुशुमखोर जिला कन्नौज की रहने बाली थी वह अपनी बेटी के घर आई हुई थी | नानी की मौत से पूरे घर में मातम छाया हुआ है और आने जाने वालों की भीड़ लगी हुई है | समाचार लिखे जाने तक ना ही कोई फोर्स पहुंचा था और ना ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे |
आखिर कौन है मौत का जिम्मेदार
नगर के लोगों में चर्चा का विषय बन गया | लोगों का कहना है कि मकान के हादसे में हुई महिला की मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है नगर पंचायत या भवन स्वामी ?
जबकि परिवार जनों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा अगर 2 दिन पहले दीवार गिर गई थी तभी दूसरे महल की दीवार को गिरवा दिया जाता तो शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता लेकिन नगर पंचायत अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा पा रही है जबकि कल ही न्यूज़ लाईन नेटवर्क ने इस खबर को लगाया था और और सारी जर्जर जगह को बाई नेम दिखाया था लेकिन फिर भी नगर पंचायत ने खबर पर भी कोई भी ध्यान नहीं दिया जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया | दीवार इतनी जबरदस्त गिरी की बराबर में नसीम पुत्र खलील के मकान की दीवार पर दीवार गिर गई जिससे कि गेट और दीवार पलट गई लेकिन उसे वक्त उस मकान में कोई नहीं था मकान के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था | नगर में कुछ मकान पूरी तरह से जर्जर है जिसमें अनिल चौरसिया के दो मकान , विनोद चौरसिया का मकान, राजा चौरसिया के मकान का गेट,सुशीला मिश्रा का पुराना मकान, सत्य प्रकाश चौरसिया की दुकान, हजेला साहब के महल का गेट यह सभी मकान जर्जर है इन मकानों से कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है | अगर नगर पंचायत ने इस पर ध्यान ना दिया तो इनसे बड़ा हादसा होने की संभावना है | नगर के लोगों का कहना है अगर इससे कोई हादसा होता है तो इसके जिम्मेदार नगर पंचायत के अधिकारी व भवन स्वामी होंगे |

Leave a Reply

error: Content is protected !!