मवैया ग्राम सभा के गांव बाईसा बारी, विकास के नाम पर सबसे पीछे


रिपोर्टर प्रमोद कुमार (छुन्ना)
तालग्राम कन्नौज :

ब्लॉक तलाग्राम की ग्राम सभा मवैया के गांव वैशावारी में विकास के नाम पर सबसे पीछे है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, ग्राम वैशावारी विकास के नाम पर सबसे पीछे है | वहां के ग्रामीणों ने बताया कि मेरे गांव में आज तक कई प्रधान हो गए लेकिन किसी भी प्रधान ने हमारे गांव में विकास नहीं कराया यहां की सारी सड़के कच्ची हैं जिनसे पैदल निकलना भी मुश्किल है और गांव में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है और ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान के द्वारा हमारे गांव में शौचालय भी नहीं दिए गए हैं कुछ लोगों ने अपने व्यक्तिगत शौचालय बनवा लिए हैं बाकी ग्रामीण जनता सोच के लिए खेतों पर जाने के लिए मजबूर है |
नहीं दिए गए प्रधानमंत्री आवास
वही सरला देवी पत्नी मुन्नालाल कनौजिया, रामाशरे पटेल, दिनेश कुमार पटेल आदि ग्रामीणों का कहना है कि भले ही प्रधानमंत्री ने आवास की यूपी में घोषणा की है लेकिन हमारे गांव में आवास के नाम पर हम लोगों को कुछ भी लाभ नहीं मिला | कई बार प्रधान से कहने पर प्रधान टाला मटोली करके बात को टाल देते हैं और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास कई ग्राम सभा के कई ग्रामों में दिए गए लेकिन हमारा गांव प्रधानमंत्री आवास के लिए आज भी अछूता है | दिनेश पटेल व रामासरये पटेल का कहना है कि प्रधान के द्वारा हम लोगों के नरेगा के कार्ड भी नहीं बनवाए गए और प्रधान अहवरन सिंह शर्मा ने अपने चहते लोगों के कार्ड बना दिए जिससे कि प्रधान और सचिव मिलकर आराम से गोलमाल कर सकें | और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गाँव में पड़ी ग्राम सभा की भूमि पर प्रधान अपनी फसल उगाते हैं और उस फसल को अपने घर में रख रहे हैं जिसका कोई भी पैसा राजस्व विभाग में नहीं जमा किया जा रहा है |


वैशावारे ग्राम में बने प्राथमिक विद्यालय,सफाई के नाम पर जीरो
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में बने प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है जिससे कि वहां पर कीड़े मकोड़े जहरीले कीड़े मकोड़े वॉश कर रहे हैं वही विद्यालय प्रांगण में बने शौचालय में ताला पड़ा हुआ है और एक शौचालय प्रधान के द्वारा बनवाया गया जिसमें ना ही प्लास्टर किया गया और ना ऊपर लेंटर डाला गया | पूरे विद्यालय प्रांगण में झील झाकड़ के अंबार लगे हुए हैं और ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर सफाई कर्मी को तो हम लोंगो ने देखा ही नहीं |


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना कुत्तों का आराम ग्रह
ग्राम वैशावारी में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चारों तरफ गंदगी फैली हुई है कहीं पर वोड उखड़े पड़े हुए हैं कहीं पर स्टाटर अलग पड़े हुए हैं सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और स्वास्थ्य केंद्र बने आवास के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है पूरे दिन कुत्ते आराम फरमाते हैं | वहीं ग्रामीण जनता ने बताया की यहां हमारे गांव के स्वास्थ्य केंद्र में इंजेक्शन लगवाने की ₹20 फीस ली जाती है जबकि पर्चा बनबाने का ₹1 सरकार की तरफ से फीस लेनी चाहिए लेकिन यहां डॉक्टरों की मनमानी से ₹1 पर्चे की फीस का लगता है और ₹20 इंजेक्शन लगवाने के लगते हैं |
इस प्रकार पूरे गांव में सारी अव्यवस्थाएं देखी जा सकती हैं और प्रधान के द्वारा मामला गोलमाल का चलता रहता है

Leave a Reply

error: Content is protected !!