रिपोर्ट- अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :
जनपद कन्नौज की आदर्श नगर पंचायत तालग्राम में अभी तक नगर पंचायत में ठेकेदार के द्वारा कराए गए निर्माण कार्य सभी अधूरे पड़े हुए हैं जिसके कारण ग्रामीण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | कोई भी निर्माण कार्य ना ही गुणवत्ता के अनुसार किया जाता है और ना ही मानक के अनुसार किया जाता है लेकिन फिर भी उच्च अधिकारी बेखबर है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर पंचायत तालग्राम मे ठेकेदार के द्वारा कराए गए निर्माण कार्य सभी अधूरे पड़े हुए हैं जिससे की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | बड़े बस स्टॉप से लेकर शिवाला मंदिर तक बनी सड़क जिसका निर्माण कार्य कराए हुए कई महीने बीत गए लेकिन दोनों तरफ पटरी का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है अभी कुछ दिन पहले ठेकेदार ने पटरी का निर्माण कार्य शुरू कराया था जिसमें सेम ईट का प्रयोग किया जा रहा था जिसका विरोध नगर की जनता ने किया तबसे निर्माण कार्य पूर्ण रूप से बंद पड़ा हुआ है जिससे कि ग्रामीण जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है | वही बड़े बस स्टॉप से नगर पंचायत के द्वारा दोनों तरफ नाले का निर्माण शुरू कराया गया जिसको ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य थोड़ा करने के बाद बंद कर दिया गया नाले के निर्माण में भी सेम एट का प्रयोग किया गया और मौरम का प्रयोग ना करके डस्ट का प्रयोग किया गया जोकि नाला ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया | वहीं प्राथमिक विद्यालय के पास बनी पुलिया व चौकी के पास बनी पुलिया चार दिन में ही ध्वस्त हो गई थी जिनका आज तक दोबारा निर्माण नहीं कराया गया जिससे कि आने वाले बड़े व छोटे वाहनों को नगर के अंदर प्रवेश करना बड़ा मुश्किल का काम है बड़े वाहन व फोर व्हीलर वाहन अन्य रोडो से जाकर नगर में प्रवेश कर पाते हैं | और वहीं वार्ड नंबर 6 लक्ष्मी नगर में हो रही सड़क का निर्माण इतनी घटिया किस्म से किया जा रहा है जिसमे सेम ईट का प्रयोग पुरानी नालियों को दोबारा रिपेयर करके उन्ही पर लीपापोती की जा रही है जो की नालियां निर्माण पूरा न होने से पहले ही टूटने लगी है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण गांधीनगर में बन रही सड़क पर देखा जा सकता है | वही रामलीला मैदान में वन रहे कूड़ा डंप प्लांट का निर्माण नीभ तक ही सीमित है उसे प्लांट में भी सेम ईट का प्रयोग किया जा रहा है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पूरे नगर में जितने भी निर्माण कार्य हुए हैं सभी में भारी गोलमाल किया जा रहा है और सभी ना तो मानक के अनुसार निर्माण कार्य किया जा रहे हैं और ना ही गुणवत्ता सही है |
बंद पड़े शौचालय
नगर पंचायत में कई शौचालय बंद पड़े हुए हैं जिनमे ताला लटका हुआ है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण पिंक महिला शौचालय जो की महिलाओं की शौच के लिए बनाया गया था जिस पर ना किसी कर्मचारी की ड्यूटी है और ना ही कोई देखरेख करने वाला है जिससे कि कई लाख की कीमत से बना हुआ शौचालय जिससे नगर की जनता को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है और वहीं पर बने बारात घर में सुलभ शौचालय पूर्ण रूप से बंद पड़ा हुआ है जिससे जनता को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है | इस प्रकार नगर पंचायत में गोलमाल का चक्कर ठेकेदार और नगर के अधिकारियों में चल रहा है और अगर नगर का कोई भी व्यक्ति सभासद से लेकर नगर अध्यक्ष तक कोई भी सुनने वाला नहीं है | नगर में तानाशाही की तरह से ठेकेदार निर्माण कर रहे हैं जबकि जनता ने भी विरोध किया पुलियों का और भारतीय किसान यूनियन ने नाले व सड़क का विरोध किया | लेकिन उच्च अधिकारी मौन बने हुए बैठे हैं |