शहर में नगर निवेष विभाग ने मुख्य मार्गो एवं भीतरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर 2000 से अधिक बैनर पोस्टर हटाये

न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो

रायपुर : नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार एवं अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल के निर्देषानुसार नगर निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता एवं सभी जोनो की नगर निवेष विभाग टीमों द्वारा राजधानी शहर में मुख्य मार्गो में अभियान चलाकर चैक चैराहो , विद्युत पोलो, मार्ग विभाजको में विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाये गये लगभग 2000 से अधिक बैनर पोस्टर हटाने की कार्यवाही की गई। उक्त बैनर पोस्टर शहर की सुन्दरता पर विपरीत असर डाल रहे थे एवं आंधी तुफान के दौरान उनसे सड़क दुर्घटना होने की आषंका बनी हुई थी । इन बैनर पोस्टर को हटाने की कार्यवाही की गई। अभियान शहर में आगे भी निर्देषानुसार जारी रहेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!