प्रचार रथ गांव-गांव में जाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति करेगी जागरूक
न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : केन्द्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय तोखन साहू, मुंगेली विधायक पुन्नुलाल मोहले और कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट परिसर से आज स्वच्छता प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ ‘‘पर्यावरण से नाता जोड़ो, प्लास्टिक का इस्तेमाल छोड़ो’’, ‘‘अपनी धरती अपना कल, बेहतर बनाए हम मिलकर’’ नारे के साथ जिले के विभिन्न ग्रामों में जाकर ठोस एवं प्लास्टिक कचरा संग्रहण एवं पृथकरण, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सोख्ता गड्ढा निर्माण, नए परिवारों में शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय के निर्माण एवं उपयोग, ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम निर्माण के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, वन मण्डलाधिकारी संजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, मुंगेली एसडीएम श्रीमति पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में 2 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर ’’स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना, गांव में गंदे एवं कचरे ढेर जमा स्थानों की सफाई, मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन तथा स्वच्छाग्रही, सफाई मित्र के योगदान की सराहना, पिछले वर्ष किये गए कार्यों को एक उत्सव के रुप में मनाना है। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक ने बताया कि यह प्रचार रथ 2 अक्टूबर तक जिले के तीनों विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों में जाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।