करतार सिंह पौनिया ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद :
फिरोजाबाद l पति ने रात के समय आपसी विवाद के चलते अपने तीन साल के बेटे और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी गम्भीर रूप से घायल है। जिसका आगरा में उपचार चल रहा है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव जेमतपुर में सोमवार की रात एक शराबी पति नरेंद्र यादव उर्फ पुत्र नवी चंद्र का उसकी 26 वर्षीय पत्नी रेनू से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। इसके बाद उसने अपने तीन वर्षीय बेटे किट्टू और पत्नी पर धारदार हथियार (बांका) से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने बच्चे किटटू को मृत घोषित कर दिया। महिला को गंभीर हालत में आगरा रेफर वहीं, महिला को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया है। इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने बताया की घटना के बाद महिला के मायके पक्ष से परिजन आ गए है। सात वर्ष पूर्व महिला की शादी हुई थी। फिलहाल आरोपित घटना के बाद फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
मौके पर सीओ सिरसागंज विनीत कुमार एवं फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है। ग्रामीणों ने बताया नरेंद्र दिल्ली में रहकर काम करता था जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दो दिन पहले ही गांव आया था और यह घटना घटित कर दी। वह नशे का आदी है। सीओ का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही हैं।