रिपोर्टर पवन यादव
तालग्राम कन्नौज :
मैनपुरी से चलकर तालग्राम कट पर शहीद भगत सिंह की यादगार में शाहिद रज कलश यात्रा को तालग्राम कट पर नगर की जनता ने यात्रा को विश्राम दिया और नगर के लोगों ने कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया |
प्राप्त विवरण के अनुसार, मैनपुरी से चलकर रज कलश यात्रा शहीद भगत सिंह की यादगार में निकाली गई जो की तलाग्राम कट पर तालग्राम व क्षेत्र के गांव निवासियों ने कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया |
यह यात्रा काकोरी मुख्यालय लखनऊ में समापन होगी और मुख्यालय पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा इस यात्रा को सोनू प्रजापति एडवोकेट ने हरी झंडी देकर रवाना किया |
और वही अंकित यादव समाजसेवी ने यात्रा में चल रहे लोगों का जोरदार फूल माला पहनकर स्वागत किया | और यात्रा में चल रहे लोगों को शहीदों के परिजनों से तालग्राम की जनता व ग्रामीण जनता ने मुलाकात की |
वही मुंडाला निवासी सेवानिवृत्त फौजी श्याम सिंह यादव ने शाहीद के परिजनों से मुलाकात की और उन सभी का जोरदार स्वागत किया | और वही श्याम सिंह फौजी जी ने बताया की जो हमारे फौज के जवान हैं जोकि अपने परिजनों की चिंता ना करके देश की रक्षा के खातिर अपने देश के ऊपर अपने प्राणो की वाजी लगा देते है | इस मौके पर सेवानिवृत्त श्याम सिंह फौजी, नरेंद्र सिंह, रामकृष्ण यादव, अरविंद शाक्य, मिंटू शाक्य, अतुल तिवारी, शिवम यादव, अमन सिंह यादव, मदन सिंह यादव, मनोज सविता, राकेश कुमार यादव आदिकाई सैकड़ो लोग कलश यात्रा में सम्मिलित हुए |