
धर्मेंद्र मिश्रा( ब्यूरो प्रमुख)
न्यूज लाइन नेटवर्क प्रतापगढ़
जनपद के रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को सीडीओ ने विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। वही सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने स्वच्छता सेवा पखवारा के तहत सभागार में हुई संगोष्ठी में गोशालाओं में निराश्रित मवेशियों की देखभाल के लिए स्वच्छ परिवेश पर जोर दिया। उन्होनें कहा कि गोशालाओं मे प्रतिदिन हरा चारा मवेशियो को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। वहीं उन्होने बीमार गोवंश के अलग से शेड बनाए जाने व उनकी देखभाल के लिए प्रबन्धों में जागरूकता पर जोर दिया। ब्लाक कार्मिकों तथा प्रधानों को संबोधित करते हुए सीडीओ ने प्रदेश में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर बिन्दुवार प्रकाश डाला। उन्होनें कहा कि योजनाओं के संचालन में गुणवत्ता के साथ लाभार्थी को पारदर्शिता से लाभान्वित किया जाना चाहिए। सीडीओ ने कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधियों से महिला कल्याण से जुडी योजनाओं व स्वरोजगार को लेकर संवाद भी किया। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, डीडीओ एस कृष्णा, पीडी दयाराम यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव मौर्या, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने भी गोष्ठी में विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी एवं डीसी मनरेगा अश्विनी सोनकर ने ब्लाक में संचालित योजनाओं की प्रगति आख्या रखी। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख नीतू सरोज व पूर्व जिपंस पुष्पा देवी तथा पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल एवं पूर्व प्रधान राकेश चतुर्वेदी ने सीडीओ डॉ. दिव्या को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सीडीओ ने सेवा पखवारा के तहत ब्लाक परिसर में औषधिपूर्ण एवं छायादार पौधों नीम, पीपल, जामुन आदि का रोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी एवं डीसी मनरेगा अश्विनी सोनकर ने किया। इस मौके पर डॉ. नन्हेंलाल यादव, आलोक शुक्ला, लालजी पटेल, अवधेश सिंह, आशीष सिंह, रविशंकर शुक्ला, मक्खन लाल साहू, रामजीत सरोज, कुसुम सिंह आदि रहे।