लाल आतंक क्षेत्र से निकलकर ग्रामीण अपनी जायज मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने निकले सुकमा,निकाली शोभा यात्रा

संयुक्त पंचायत मिलकर जायज मांगों की शोभा यात्रा में निकले जिला मुख्यालय

न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो

रिपोर्टर: सुन्नम सीताराम (सिद्दू )

कोंटा : कोंटा से गोलापल्ली की ओर निकलने वाली सड़क पर स्थित ग्राम पंचायत महता एवं सिंगाराम की संयुक्त ग्रामवासी अपनी जायज मांगों को लेकर ग्रामीण 09 ट्रैक्टरों से निकले शोभा यात्रा। पंचायत महता में कुल 12 ग्राम आते हैं और पंचायत सिंगाराम में कुल 08 गांव है। संयुक्त पंचायत की ग्रामीण मिलकर लगभग 09 ट्रैक्टरों में 200-250 महिला, पुरुष, युवा युवतियां सभी जिला मुख्यालय में डीएम से गुहार लगाने के लिए प्रस्थान। लाल आतंक से मशहूर क्षेत्र सिंगाराम एवं महता में अपने पंचायत से 20 किमी दूर तय कर ग्रामीण सरकार दफ्तरों से अपनी परेशानियां बताने निकलें।

दोनों पंचायत के ग्रामीण सर्वप्रथम बालक आश्रम बण्ड़ा में पहुंचकर अपनी खाना बनाकर खाया ग्रामीण फिर अपनी जायज मुद्दों को लेकर सिलसिलाती धूप में ट्रैक्टरों से सुकमा के लिए रवाना, जिसकी जानकारी मिलते ही ब्लाक मुख्यालय के आला अधिकारी ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे और हालचाल जाना। ये वही इलाका है जो विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 50 से 60 गड्डे खोदकर आवागमन को बाधित किया था। बहरहाल जिसका नतीजा अभी तक ग्रामीणों को भुगतना पढ़ रहा है। बाधित सड़क बहाल करने के लिए उक्त ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारी का कोई पहुंच विहीन है। महता क्षेत्र धीरे धीरे विकास की ओर प्रगति कर रहा है, जिसके पश्चात ग्रामीण अपनी विषम परिस्थितियों को देखते हुए, जिम्मेदार अधिकारियों से अवगत कराने के लिए 78 किमी दूरी को ट्रैक्टरों से तय किया जा रहा है।

दोनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की मांगे निम्नुसार है :-
1 वन अधिकारी पट्टा की मांग
2 पुराना सचिव सलीम जावेद को महता एवं सिंगाराम पंचायत में यथावत रखने
3 ग्राम पंचायत महता/ सिंगाराम में बिजली की मांग
4 कोंटा में संचालित बालक आश्रम महता को पुन: महता में संचालित किया जाए
5 ग्राम पंचायत महता एवं सिंगाराम में नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाए।
6 ग्राम सिंगाराम में उप स्वस्थ केंद्र खोला जाए

कोंटा थाना एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे के द्वारा ग्रामीणों से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और किसी चीज की तकलीफ होने पर सहयोग करने की बात कही

कोंटा तहसीलदार योपेंद्र कुमार पात्रे के द्वारा ग्रामीणों की जायज मांगों को लेकर प्रशासन से जल्द मुहैया कराने सिफारिश दी। तहसीलदार ग्रामीणों के सम्बोधन में कहा की तुम सुकमा पहुंचने से पहले आपकी जानकारी सुकमा प्रेषित की जावेगी।

अपनी 6 मांगी को लेकर सरपंच ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायत वासियों को एकत्रित कर ब्लाक मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक समस्याओं दृष्टिगत में रखते हुए, जल्द जायज मांगों निराकरण करने की कष्ट करें : महिला सरपंच: माड़वी कन्नी

Leave a Reply

error: Content is protected !!