रामलीला मैदान में चल रही श्री रामलीला में बड़ा चैराहा पर भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आगरा रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रही श्री रामलीला में सोमवार की देर सायं नगर के बड़ा चैराहा पर भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया। भगवान राम और भाई भरत का मिलन देखकर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई।
रावण वध के बाद 14 वर्ष का वनवास पूर्ण हो जाने पर भगवान श्रीराम, भाई लक्ष्मण और माता सीता के साथ वापस अयोध्या के लिए प्रस्थान करते है। अयोध्या की सीमा पर पहुंचने पर राम जी हनुमानजी को अयोध्या में भरत जी को सूचना देने के लिए भेजते है।
हनुमान जी भरत को नंदीग्राम में जाकर रामजी के आने की सूचना देते है। भरत यह समाचार सुनकर अयोध्यावासियों के साथ रामजी का स्वागत करने चल देते है। अयोध्या नगर के बाहर भरत और रामजी का मिलन होता है।
भगवान श्रीराम और भाई भरत एक दूसरे के गले लिपट जाते है। राम, लक्ष्मण और सीता गुरुदेव वशिष्ठ और साथ में मौजूद माताओं के चरणों में प्रणाम करते है। स्वर्ग से देवता पुष्पों की वर्षा करते है।
पं0 शील नामाचार्य, कमेटी अध्यक्ष महेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, मंत्री सुरेशचन्द्र बंसल बीनू, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता पप्पू, भरत मिलाप संयोजक के0के0 गुप्ता ने भगवान के स्वरूपों की आरती उतारी। इससे पहले संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुआ।
नितिन गुप्ता, रजत गुप्ता, सिंधु अरोरा, अवनीश अग्निहोत्री, हरिओम तिवारी, प्रवीन कुमार, सर्वेश गुप्ता, नारायण गुप्ता, राजेश सक्सेना, शिवांशु गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अनिल वर्मा, नरेश गुप्ता, नरेंद्र राठौर, अजय गुप्ता, अनंत जैन, घनश्याम दास गुप्ता, शीलेंद्र मिश्र, मनोज चौबे, रोहित गोयल, नंद किशोर, कुलदीप सिंह, अंबुज मिश्रा, विनोद चक, सुजीत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!