
हजारों की नगदी तथा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख
सुनील कुमार, न्यूजलाइन नेटवर्क, शमशाबाद/फर्रुखाबाद :
शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव पहलानी दक्षिण जहा बुधवार की शाम दो घरों में उस वक्त आग लग गई जब एक घर में महिलाओं द्वारा चूल्हे पर खाना पकाया जा रहा था अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी झोपड़ी के ऊपर जा गिरी देखते ही झोपड़ी धू धू कर जलने लगी बताते हैं यही के निवासी उर्मिल सेन के घर महिलाओ द्वारा शाम के वक्त चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी जो छप्पर नुमा झोपड़ी पर जा गिरी झोपड़ी धू धू कर जलने लगी अचानक झोपड़ी जलती देख महिलाओं ने शोर मचाया जब तक मुहल्ले लोग शोर गुल सुनकर मौके पर पहुंचते तब तक दूसरे भाई असलम की झोपड़ी भी आग के हवाले हो चुकी थी बताते हैं इस आगजनी की घटना में झोपड़ी के अंदर रखा घर गृहस्ती का सारा सामान भूसा भूसे के अंदर रखा गेहूं कपड़े चारपाई बिस्तर सब कुछ जलकर खाक हो गया। बताते हैं उर्मिला सेन की लगभग ढाई हजार रुपए नगदी तथा असलम की ढाई हजार की नगदी बा इतना ही घरेलू सामान जलकर राख हो गया ।उधर आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे से समर तथा डीजल इंजन पंप सेट चलकर आग बुझाने की कोशिश की आग काफी देर तक जलती रही जैसे तैसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आगजनी की घटना पर काबू पाया । पीड़ित गृह स्वामियों के अनुसार इस आगजनी की घटना में दोनों परिवारों में लगभग ₹10000 का नुकसान हो गया। आगजनी की घटना की सूचना जहां एक ओर पुलिस को दी गई। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय लेखपाल को भी दी गई। समाचार लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था ।उधर आगजनी की घटना के बाद घर परिवार में कोहराम देखा गया ।घर परिवार की महिलाएं आगजनी का नजारा देख बिलख रही थी। छोटे-छोटे बच्चे परिजनों का करूढ़ रूदन देख बुरी तरह से रो रहे थे बिलखती महिलाओं का कहना था आगजनी की घटना में खाने की बात तो दूर पहनने के कपड़े भी नहीं बचे बिलनी महिलाओं का कहना था कि उनके घर परिवार का गुजारा कैसे होगा।