रायपुर एयरपोर्ट से अन्य महानगरों में जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी, जारी, जानें 25,26 अक्टूबर का सेड्युल्ड

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

रायपुर : माननीय राष्ट्रपति महोदया, श्रीमती द्रोपदी मुर्मू, भारत सरकार का दिनांक 25 एवं 26 अक्टूबर 2024 को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ रायपुर प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को व्हीव्हीआईपी महोदया का विशेष विमान से सुबह 11:00 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना आगमन होगा एवं विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को संध्या 16:30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान माना एयरपोर्ट आवागमन करने वाले यात्रीगण किसी भी प्रकार के असुविधा से बचने के लिए फ्लाईट के निर्धारित समय से 02 घण्टे पूर्व माना विमानतल पहुँचेंगे।

दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक माना विमानतल से यात्रा करने वाले यात्रीगण असुविधा से बचने के लिए 02 घण्टे पूर्व माना विमानतल पहुँचेंगे एवं वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था पुराना टर्मिनल की ओर किया गया है।
दिनाँक 25 अक्टूबर को आने वाला विमान
(1) इंडिगो 6E 6797
चेन्नई -रायपुर 10.15 बजे
(2) इंडिगो 6E 6467
हैदराबाद-रायपुर 10.50 बजे
(3) इंडिगो 6E 7302
भोपाल-रायपुर 11.25 बजे

दिनाँक 25 अक्टूबर को जाने वाले विमान
(1)इंडिगो 6E 6895
रायपुर-पूणे 11.00बजे
(2)इंडिगो 6E 473
रायपुर-हैदराबाद 11.20 बजे
(3)इंडिगो 6E 7302
रायपुर-प्रयागराज 12.00 बजे
(4) इंडिगो 6E 0406
रायपुर-बैगलोर 12.30 बजे

दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को 17:00 बजे से 19.00 बजे तक फ्लाईट में आवागमन करने वाले यात्रीगण असुविधा से बचने के लिए 02 घण्टे पूर्व माना विमानतल एवं वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था पुराना टर्मिनल की ओर किया गया है।
दिनाँक 26 अक्टूबर को आने वाला विमान
(1)इंडिगो 6E 2723
मुंबई-रायपुर 17.05 बजे
(2) इंडिगो 6E 7795
जगदलपुर-रायपुर 17.25 बजे
(3) इंडिगो 6E 417
कोलकाता-रायपुर 18.00बजे
(4) इंडिगो 6E 813
इंदौर-रायपुर 18.15 बजे
(5) इंडिगो 6E 2092/262P
दिल्ली-रायपुर 18.20 बजे

दिनाँक 26 अक्टूबर को जाने वाले विमान
(1) इंडिगो 6E 5191
रायपुर-मुंबई 17.35 बजे
(2) इंडिगो 6E 7795
रायपुर-दिल्ली 17.55 बजे
(3) इंडिगो 6E 801
रायपुर-कोलकाता 18.30बजे
(4) इंडिगो 6E 885
रायपुर-गोवा 18.45 बजे
(5) इंडिगो 6E 2362
रायपुर-दिल्ली 19.00 बजे

Leave a Reply

error: Content is protected !!