ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। जिला मुख्यालय बैढ़न के बस स्टैंड के समीप पुराना सब्जी मण्डी की सड़क में बाईक लेकर चलना मुश्कि ल है। दोपहर से लेकर रात 8:00 बजे तक सड़क के दोनों ओर सब्जी व्यवसायियों का कब्जा हो जाता है। जहां आये दिन व्यापारियों एवं वाहन चालकों के बीच तूतू-मैंमैं होता रहता है।
दरअसल नगर निगम के वार्ड क्रमांक 40 के पुराने सब्जी मण्डी की सड़क दिनमान अतिक्रमण के चपेट में रहती है। यहां दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात करीब 8:00 बजे तक सब्जी व्यवसायी सड़क के दोनों किनारे में कब्जा कर व्यवसाय करते आ रहे हैं। हालांकि यह कोई नई व्यवस्था नही है। कई वर्षो से सड़क पर सब्जी की दुकानें लग रही है। इन दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता एवं राजस्व अमला साहस नही जुटा पाता। जिसके चलते काली मंदिर मार्ग से लेकर पुराने सब्जी मण्डी में पूरे दिन जाम के झाम से वाहन चालक परेशान रहते हैं। इतना ही नही सब्जी व्यवसायी इस कदर सड़क पर अपनी दुकाने लगाते हैं कि किसी-किसी दिन पैदल चलने में भी परेशानी होनी लगती है। फिर भी प्रशासन को अतिक्रमण नही दिख रहा है।
काली मंदिर मार्ग भी फुटपाथियों का कब्जा:-
बैढ़न के काली मंदिर मार्ग अतिक्रमणकारियों के चपेट में है। आलम यह है कि पुरानी अस्पताल के पीछे से लेेकर काली मंदिर मार्ग में दुकानदारों व फु टपाथियों ने कब्जा कर रखा है। जिसके चलते बैढ़न शहर में सबसे ज्यादा तुलसी मार्ग एवं काली मंदिर मार्ग है। जहां अक्सर दिन में कई बार जाम के झाम से चार चक्का वाहन के चालक परेशान रहते हैं।
बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम एवं राजस्व अमला रूचि नही ले रहा है। जिसके कारण कई महीनों से फुटपाथ्यिों ने सड़क को कब्जे में कर रखा है। शहर के कई व्यापारियों ने नगर निगम आयुक्त एवं एसडीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुये काली मंदिर मार्ग का अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की है।