आदिवासी इलाकों में ईसाई धर्म प्रचारक सक्रिय, धड़ल्ले से हो रहा धर्म परिवर्तन सरकार मौन

बस्तर में धर्मांतरण, घुसपैठियों की संख्या तेजी से बढ़ रही,त्वारित रोक लगाने की जरूरत – मनीष कुंजाम

न्यूजलाइन नेटवर्क, बस्तर संभाग ब्यूरो


सुकमा :
जिले के बस्तर राज पार्टी के संयोजक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने 15 नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ शासन के जन शिकायत में एक शिकायत दर्ज कराई है जो काफी विचार करने योग्य है ।

आज ऐसे ही मुद्दे को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के विधानसभा चुनाव में अपनी बड़ी-बड़ी सभा में चिंता व्यक्त कर रहे हैं लगभग वही भावना पूर्व विधायक की बस्तर संभाग के बारे में घुसपैठियों के कारण और बाहरी लोगों के कारण जो तेजी से जनसंख्या बस्तर संभाग में बढ़ती जा रही है।

उससे बस्तर का डेमोग्राफी बदल रहा है इससे बस्तर के आदिवासी और बस्तर के मूल निवासी और बस्तर के वर्षों से निवास कर रहे पिछड़ा वर्ग के लोग चिंतित नजर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है केंद्र में भाजपा की सरकार है इस पर चिंतन मनन और मंथन करना चाहिए मामला बहुत गंभीर है ।

बस्तर संभाग में धर्मांतरण तेजी से बढ़ रहा है इसको लेकर भी सर्व आदिवासी समाज ने चिंता व्यक्त की है कहीं ऐसा ही चलता रहा धर्मांतरण की प्रक्रिया तो 30 से 40 वर्ष बाद कहीं बस्तर संभाग भी पूर्वोत्तर के राज्यों की तरह एक विशेष समुदाय के अनुयाई ना बन जाए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है वह चिंता जरूर करते हैं लेकिन जमीन पर काम बस्तर संभाग में लगभग नजर नहीं आ रहा है।
ज्ञात हो कि पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने चिंता जाहिर करते हुए शिकायत पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ सरकार को तत्काल संज्ञान में लेकर कैसे रोका जाए और बस्तर से बहार करने की कार्रवाई करें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!