
ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। ऊर्जाधानी में होले-होले ठंड बढ़ने लगी है। पिछले एक सप्ताह से रात के समय ठंड का ऐहसास शहरी क्षेत्र में होने लगा है। वही ग्रामीण अंचलों में ठंड जोर पकड़ने लगी है। अब गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। इस सीजन में पिछले साल के सीजन की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत गर्म कपड़ों के मूल्यों में वृद्धि हुई है।
दरअसल ऊर्जाधानी में ठंड धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। ग्रामीण अंचलों में ठंड अपनी आमद दे दी है। वही जिले में पिछले 24 घंटे पछुआ सर्द हवाओं के चलने से पारा लुढ़का है। आलम यह है कि आज अधिकत्म तापमान 28 डिग्री रहा है और न्यूनतम 15 डिग्री रहा है। इधर जैसे-जैसे ठंड जोर पकड़ रही है। गर्म कपड़ों की मांग शुरू हो गई है। दुकानों में बैढ़न, जयंत, नवानगर, निगाही, विंध्यनगर, चितरंगी, देवसर, माड़ा, करथुआ, कचनी, बरगवां, नवजीवन बिहार सहित नगर कस्बों के कपड़ा रेडीमेड दुकानों में गर्म क पड़ों को सजाना व्यापारी शुरू कर दिये हैं। अधिकांश रेडीमेड कपड़ा दुकानों में इन दिनों गर्म कपड़ा जैकेट, स्वेटर, जर्सी, ब्लैंकेट जैसे गर्म कपड़े दिखाई देने लगी हैं। वही कुछ दुकानदार बतातें हैं कि ब्रांडडेड कंपनी इस सीजन में 10 से 15 प्रतिशत कीमत में वृद्धि की है।