जिला संवाददाता-अंकित कुमार पाठक
घोरावल/सोनभद्र। घोरावल क्षेत्र केवली बृहद गौशाला में घोर लापरवाही अनिमियता से परे घुट घुट कर ज़िन्दगी जीने पर मजबूर पशु, सरकार की मंशा गो संरक्षा वही दूसरे तरफ बिमार पशुओं को दव इलाज न करवाकर पशुओं को ज्यादा से ज्यादा मृत कर मिट्टी के अंदर सड़ा गला कर हड्डी को बड़े पैमाने पर विक्रय कर मोटी रकम ऐठे जा रहे है वही पशुओं को ठंडी से बचने हेतु प्लास्टिक व पर्दा एवं ट्रिपाल का व्यवस्था न करके सीधा ठंडी बयार देने पर किया जा रहा मजबूर वही रखे गए गौशाला में पशु चरवाह द्वारा बीमार पशुओं को स्वस्थ्य पशुओं के झुंड में अव्यवस्थित ढंग से रखे जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द मौत के हवाले लगे और हड्डी विक्रय में बढ़ोतरी हो कहां गई गो संरक्षा एवं गौ रक्षा हिंदुत्व के ऊपर बड़ी झटका आगे और हड्डी विक्रय को लेकर मिट्टी खोद खोद के आए दिन हड्डी निकाल कर व्यवस्थित करने से आसपास के वातावरण दुर्गंध रहित एवं पर्यावरण दूषित होता जा रहा है।
जिम्मेदार अफसरों हुए:- बेखौफ यही नहीं और पत्रकार मीडिया कर्मी को गौशालय के अंदर प्रवेश वर्जित चरवाहों द्वारा कहा जाता है गौशाला के अंदर पशुओं के साथ क्या-क्या खेला जा रहा खेल बाउंड्री वॉल ध्वस्त होने से अगल-बगल के किसानो का फसल गौशाला पशुओ से हो रहे हैं बर्बाद फसल बर्बाद को लेकर किसानों ने हाथ जोड़कर सरकार से बाउंड्री वॉल मरम्मत का लगा रहे हैं गुहार वही इन सभी समस्याओं को लेकर विकासखंड अधिकारी घोरावल से बातचीत करने पर कोई जवाब नहीं प्राप्त हुआ।