संवाददाता– शक्तिनगर
शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर एनटीपीसी में ओबी के कार्य में ठेकेदारों की मदद से चल रहे ट्रकों से मिट्टी के साथ बड़ी मात्रा में लोहा बाहर निकाला जा रहा है। इस लोहे को आस-पास के क्षेत्र के लोग निकालने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। लोहे को निकालने की प्रक्रिया बेहद खतरनाक होती जा रही है। क्योंकि लोग चलती ट्रकों पर चढ़कर लोहा निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
एनटीपीसी प्रबंधन की तरफ से इस गंभीर स्थिति में किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई है। यह लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। यदि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है। तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? ठेकेदारों की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए बिना काम कराया जाना और एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा इस पर ध्यान न देना गंभीर चिंता का विषय है।