राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में अजय पप्पू मोटवानी सम्मानित


न्यूजलाइन नेटवर्क , कांकेर ब्यूरो

कांकेर : सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “जन सहयोग” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को विगत दिवस स्थानीय शासकीय महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। विशेष शिविर में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के लिए युवाओं में बौद्धिक परिचर्चा, समाज सेवा विषय पर अजय पप्पू मोटवानी ने प्रेरक व्याख्यान दिया ।

उनके व्याख्यान से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं ग्रामवासी लाभान्वित हुए । उल्लेखनीय है कि श्री अजय पप्पू मोटवानी क्षेत्र के जाने-माने समाज सेवक हैं, जो अपनी संस्था जन सहयोग के माध्यम से विगत अनेक वर्षों से समाज सेवा कार्यों में संलग्न हैं, जिन्हें अनेक पुरस्कार/ सम्मान देश- प्रदेश तथा विदेश से भी प्राप्त हो चुके हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!