
न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो
रायपुर : खबर प्रदेश के मुंगेली जिले से है कि एक निजी समाचार पत्र में बतौर प्रदेश प्रमुख पत्रकारिता कर रहे पत्रकार खेमेश्वर पुरी गोस्वामी को मुंगेली जिले की एसपी भोजराम पटेल के आदेशानुसार लोरमी थाना पुलिस ने, एसडीएम लोरमी अजीत पुजारी के कहने पर कि खेमेश्वर पुरी गोस्वामी भगवा वस्त्र पहन कर पत्रकारिता करता है, उन्हें गिरफ्तार करो और जेल भेजो के आदेश पर मुख्यमंत्री कार्यक्रम कवरेज करने रायपुर जा रहे खेमेश्वर पुरी गोस्वामी को मुंगेली की लोरमी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एसडीएम का मानना है कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार हो तो कोई पत्रकार यदि भगवा वस्त्र पहन कर पत्रकारिता करता है तो अधिकारी व कर्मचारी उन्हें भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मानकर असहज महसूस करते हैं । जिसके चलते खेमेश्वर पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया जाकर कार्रवाई करना अनिवार्य है।

बता दें कि खेमेश्वर पुरी गोस्वामी, भारत देश के प्राचीन धर्म सनातन धर्म के सर्वश्रेष्ठ संप्रदाय दसनाम संप्रदाय से आते हैं और इस संप्रदाय का भगवा वस्त्र पर जन्मसिद्ध अधिकार माना गया है।