डिप्टी व्यूरो – सोनभद्र
ओबरा / सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं छात्राओं को सशक्त बनाने व जागरूक करने हेतु मिशन शक्ति (फेज-05) विशेष अभियान के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में दिन शुक्रवार दिनांक 22 नवंबर 2024 को स्वास्थ्यवर्धन एवं पोषण जागरूकता शीर्षक पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए प्रोटीन, विटामिन, आयरन जैसी खाद्य सामग्रियों को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने को कहा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अमूल्य कुमार ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को उचित खान पान, फास्ट फूड से दूरी बनाए रखना और महिलाओं की शारीरिक समस्याओं के बारे में बताया और उसके निदान के बारे में उचित सलाह दी और योग संबंधित जानकारियां भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रही डॉ विभा पाण्डेय ने स्वास्थ्य पोषण एवं सुरक्षा में गर्भवती महिलाओं तथा दूध पिलाने वाली महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य की देख बाल करने की जानकारी दी। पोषण की कमी से होने वाली विकारों तथा इन्हें कैसे रोका जाए इसपर विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।