डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। जिला के अति पिछड़ा इलाका विकास खण्ड कोन में तीन बहुदेशीय समिति लैम्पस आता है जो न्याय पंचायत रामगढ़, न्याय पंचायत कोन एवं न्याय पंचायत कचनरवा है जहां पर हर वर्ष किसानों का धान की खरीदी की जाती थी लेकिन इस वर्ष धान क्रय केंद्र को बंद कर दिया गया है जो किसानों के लिए समस्या खड़ा हो गया है। जहाँ एक तरफ सरकार के द्वारा किसानों की आमदनी डबल करने की महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ यह योजना फ्लाप साबित हो रहा है।इस संबंध में कोन मंडल के किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनय कुमार कनौजिया ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया था।
लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है और ना ही अभी तक धान क्रय केंद्र खोला गया। जिससे क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि यदि धान क्रय केंद्र नहीं खोला गया तो सैकड़ो किसान के साथ शांति पूर्वक अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे ।जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।