ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दुद्धी स्थानीय नगर के कब्रिस्तान के पास एक बड़ा सा सांप जिसकी लम्बाई लगभग 14 फिट रहा, जब एन एच 39 हाइवे सड़क पार कर रहा था उसी बीच एक बाइक सवार युवक डर कर पहले ही अपनी गाड़ी रोक दिया उसी बीच देखने वाले लोगों का हुजूम इक्कठा हो गया उतना ही में अजगर सांप अपने आपको घिरा देख झाड़ियों में बैठकर सेफ कर लिया, वन विभाग के दुद्धी रेंजर गर्जन राम की अध्यक्षता में जंगल विभाग की टीम आकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दुद्धी की कब्रिस्तान से काफी मुसक्त के बाद पिपरी से सांप पकड़ने वाले नीतीश कुमार स्पोर्ट सहयोगी को बुलाकर कब्र के अंदर से सांप पकड़ने में वन विभाग की टीम कामयाब रही।
अजगर सांप को पकड़ कर हाथी नाला के जंगल रजखड़ घाटी के आगे सही सलामत छोड़ दिया गया।रेंजर गर्जन राम ने बताया कि ऐसे प्रजाति के सांप बहुत ही खतरनाक होते हैं सांप अजगर प्रजाति के था जिसकी लम्बाई लगभग 14 फिट था। रेस्क्यू ऑपरेशन टीम में वन दरोगा शैलेंद्र कुमार, माधो राम, वनरक्षक सुरेंद्र कुमार, वन कर्मी अशोक कुमार,प्रदीप कुमार, राम उग्र रहे। वही देखने वालों का हुजूम सैकड़ो की संख्या में मोबाईल से वीडियों बनाकर सेल्फी लेते रहे।