सनातन हिंदू एकता के बैनर तले निकाली गई पदयात्रा, हम सबको जात-पात के जंजाल से बाहर निकलना है।

डिप्टी व्यूरो सोनभद्र

रॉबर्ट्सगंज/ सोनभद्र। ओबरा के सेक्टर 9 करुणेश्वर महादेव मंदिर के पास सैकड़ों लोगों ने सनातन धर्म एकता यात्रा में हिस्सा लिया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जाति- पाति के भेदभाव को खत्म करना और सभी धर्मों के लोगों के बीच एकता स्थापित करना था।यात्रा में शामिल लोगों ने जाति-पाति के बंधनों को तोड़कर एकता का संदेश दिया।

विभिन्न धार्मिक गुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस यात्रा का समर्थन किया। सभी धर्मों के लोग एक हैं और हमें एकजुट होकर रहना चाहिए। कथावाचक दिलीप महाराज ने पदयात्रियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सबको जात-पात के जंजाल से बाहर निकलना है और बागेश्वर धाम के महाराज देवेंद्र शास्त्री पदयात्रा को सफल बनाने के लिए हम सभी हिंदू धर्म के लिए एकता के प्रतीक हैं।

कथावाचक दिलीप आचार्य महाराज के द्वारा कहा गया कि यात्रा का उद्देश्य एक ही नारा है जात-पात की करो विदाई हम सब हिन्दू भाई-भाई। सभी का एक ही लक्ष्य है कि सनातन धर्म मजबूत हो, आपस में एकता रहे, आपस में कोई भेदभाव न हो। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे भी अपने सनातन धर्म को बचाने के लिए आगे आएंगे तो लोगों का जवाब हां में था। वहीं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सतीश पांडेय ने कहा जिसके हृदय में भक्ति जागृत होती है वह सनातन के लिए एकत्रित हो जाता है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि इससे भगवान का नाम बार-बार जुबान पर आएगा, जिससे हम सबका कल्याण होगा। यहां पर उपस्थित अपार जनसमूह इस बात का प्रतीक है कि सभी हिंदू एकजुट हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित सतीश पांडेय, रंजना सिंह, कथावाचक आचार्य दिलीप महाराज, आदित्य प्रताप सिंह, मनोज सिंह, वीरेंद्र मित्तल, शिवनाथ जायसवाल, रविंद्र गर्ग, पुनीत पांडे, राजकुमार यादव, शिवदत्त दुबे, विकास सिंह, मनोज सिंह, सुनीता पांडे, पुष्पा दुबे, उषा शर्मा, दशरथ शुक्ला, पंकज गौतम, ज्वाला प्रसाद, रामजस पांडेय, रामनिवास तोमर, विजय पटेल उमेश शुक्ला, ने यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!