बरवाडीह, चोपन, चुनार पैसेंजर ट्रेन 01 दिसंबर से शुरू, डाल्टनगंज स्टेशन पर सांसद विष्णु दयाल राम करेंगे उद्घाटन।

व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। दुद्धी करोना काल से गरीबों एवं मध्यम वर्ग के सुहाने सफर का साधन बरवाडीह, चोपन, चुनार पैसेंजर दिनांक 01 दिसंबर 2024 को बरवाडीह स्टेशन झारखण्ड से गाड़ी संख्या 03653 ( 53351 ) / 03654 ( 53552 ) का पुनः परिचालन रेलवे बोर्ड / नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है।

सांसद पलामू लोकसभा विष्णु दयाल राम ( झारखण्ड ) के कर कमलों द्वारा उद्घाटन का कार्य 01 दिसंबर 2024 समय दोपहर 2:30 बजें से 03 : 02 बजें किया जाना सुनिश्चित है इस आशय की जानकारी रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा पूर्व मध्य रेल धनबाद द्वारा दिनांक 27 नवंबर 2024 को जारी पत्र संख्या सी 702/एम पी – एम एल ए / कार्यक्रम / 24 द्वारा सांसद पलामू झारखण्ड को प्रेषित पत्र द्वारा किया गया है। यात्रीगण ध्यान दें बरवाडीह से चलकर पैसेंजर दुद्धीनगर स्टेशन सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आयेगी जो 5 बजकर 38 मिनट पर खुलेगी। जो चुनार को जायेगी। चुनार से चलकर साम 7 बजकर 02 मिनट पर दुद्धीनगर स्टेशन आयेगी जो शाम 7 बजकर 04 मिनट पर बारवाडीह के लिए खुलेगी। बंद पैसेंजर ट्रेन का पुनः परिचालन / चलाई जाने को लेकर यात्रियों में हर्ष देखा जा रहा है और प्रबुद्ध जनों ने मुक्त कंठ से केंद्र व प्रदेश सरकार की प्रशंसा की है।

सांसद / विधायक सहित भाजपा पदाधिकारियों, व्यापार मंडल आदि द्वारा सदन चर्चा से लेकर कई पत्राचार द्वारा सरकार को जन भावना एवं जनहित के मद्देनजर अवगत कराया था। जिसका अंततः परिणाम सामने आया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!