डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की साधारण सभा में डी.बी.ए. सभागार बनाने का निर्णय।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। 10 दिसंबर 2024 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र किसी साधारण सभा की एक बैठक दिन के 2:00 बजे अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एड की अध्यक्षता एवम् संचालन पवन कुमार सिंह एड ने किया। बैठक में डी बी ए के विकास के लिए विचार विमर्श किया गया। पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एड ने कहा कि डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन सोनभद्र के विकास के लिए सदस्यता खुला हुआ है जिसमें आजीवन सदस्य के लिए 101रुपया (एक हजार एक रुपए) तथा वार्षिक सदस्यता 150 रुपया ( एक सौ पचास रुपए) मात्र रखा गया है, 15 दिसंबर 2024 तक वह अपना सदस्यता शुल्क जमाकर ले सकते हैं।

पूर्व अध्यक्ष जगजीवन सिंह एड ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की स्थापना के समय से ही सदस्य श्री रणजीत सिंह एड, राजेश कुमार सिंह एड, हीरालाल पटेल एड को सम्मान स्वरूप आजीवन सदस्यता प्रदान की गई। आगे कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति एवं डी बी ए का कार्यालय निर्माण पूर्ण निर्माण नहीं हो जाता है तब तक श्याम बिहारी यादव एड प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर रणजीत सिंह एड, हीरालाल पटेल एड, राजेश कुमार सिंह एड, ओम प्रकाश सिंह एड, विंध्यवासिनी सिंह एड, सत्य प्रकाश कुशवाहा एड, श्रीनाथ सिंह सिंह एड, प्रदीप कुमार एड, राजेश यादव एड, वी. पी. सिंह एड, फूल सिंह, कमलेश कुमार सिंह एड, वीरेन्द्र राव एड, संदीप जायसवाल, आदि लोग उपस्थित थे !

Leave a Reply

error: Content is protected !!