सोनभद्र में अवैध खनन पर चला खनन विभाग का चाबुक, जिलाधिकारी ने दिये संबंधितों को कड़े निर्देश।

न्यूजलाईन नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश- जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश पर अवैध खनन और परिवहन पर लगाम कसने के लिए गठित टास्क फोर्स ने अप्रैल माह से अब तक उल्लेखनीय कार्रवाई की है। टास्क फोर्स ने 6840 मामलों में 25 करोड़ रुपये की वसूली की है और 89 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 549.17 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने अधिकारियों को मार्च 2025 तक इस लक्ष्य को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में उन्होंने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और परिवहन पर किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस तरह के मामले में सख्त कार्यवाही करें। वहीं ज्येष्ठ खान अधिकारी सोनभद्र ने बताया कि टास्क फोर्स ने अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए सरकार को राजस्व प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!