राज्यपाल के आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सेवाकुंज आश्रम का किया निरीक्षण।

न्यूजलाईन नेटवर्क – डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने राज्यपाल के आगमन के दृष्टिगत सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहाकि हेलीपैड के निर्माण कार्य, सड़कों पर गढ्ढे आदि का मरम्मत कार्य कर लिया जाये एवं परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से सुनिश्चित कर ली जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्यपाल के आगमन के दृष्टिगत अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है ससमय सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!