नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड के बीना परियोजना कालोनी में चोरों (कबाड़ियों) का आतंक, लोगों में भारी आक्रोश।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। थाना शक्तिनगर के बीना परियोजना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बीना एनसीएल कालोनी में चोर्रों कबाड़ियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस के नाक के नीचे आय दिन चोरी हो रहा है और वहीं पुलिस चोरों के सामने घुटने टेकने को मजबूर है।

इसी क्रम में बतातें चलें कि दिनांक 11 दिसंबर को एनसीएल कॉलोनी स्थित ओल्ड दुर्गामंडप में गौरव कंस्ट्रक्शन के स्टोर एवं ऑफिस में लाखो की चोरी हुई थी जिसको स्थानीय पुलिस द्वारा सुलझाने में अपने आप को असहाय महसूस कर रही है। कालोनी परिसर मे चोरी की बढ़ती घटना से लोगों में पुलिस के प्रति बढ़ रहा आक्रोश। अब देखना देखना दिलचस्प होगा कि चोरी के मामले

Leave a Reply

error: Content is protected !!