न्यूजलाइन नेटवर्क – संवाददाता म्योरपुर
म्योरपुर/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के चागा गांव निवासी आई.टी.बी.पी. में तैनात सहायक उप निरीक्षक की अपने घर पर हो गई,पुत्र अभिषेक कुमार ने थाने पर तहरीर दे सूचना दी है। उक्त गांव निवासी रामप्रसाद उम्र 58 वर्ष जो छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तैनात थे सुबह उठ कर लघुशंका के बाद सो गए, काफी देर बाद न उठने पर परिजनों ने जगाना शुरू किया तो कोई हरकत न होने पर म्योरपुर सी एच सी लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया पुत्र की सूचना पर एस एस आई रमेश प्रताप सिंह मय हमराही शव को कब्जे में ले कर पंचायत नामा की प्रक्रिया पूर्ण कर शव को सील कर अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया मृत रामप्रसाद एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे।