वृद्ध पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय सरकारी तंत्र की खामियों के चलते 13 जीवित व्यक्ति को मृत दिखा दिया सेंगेटरी।

न्यूजलाईन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश – सदर ब्लाक अंतर्गत देवरी खुर्द का मामला जनपद के समाज कल्याण विभाग में 13 ऐसे व्यक्ति का नाम सचिव द्वारा काट दिया गया बन गया चर्चा का विषय । वहीं अपने आपको जीवित साबित करने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिले में ऐसे पेंशनर्स की संख्या 13 के करीब हैं, जिन्हें अपने आपको जीवित होने का प्रमाण देने के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली तो वह समाज कल्याण कार्यालय पहुंचे।

समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जब उनका विवरण देखा गया तो पता चला कि सचिव द्वारा उन्हें मृत दिखा दिया गया था। जिसके चलते उनकी पेंशन भी काट दी गई। कुछ देर के लिए तो वह समझ ही नहीं पाए कि क्या करें और क्या नहीं। पेंशन उनके बैंक खाते में नहीं आई तब कहीं जाकर उन्हें अपने साथ हुए इस सरकारी मजाक की जानकारी मिली। अब उन्हें मृत किसने और क्यों घोषित किया यह न तो अधिकारी बता रहे हैं और न ही कर्मचारी। जिलाधिकारी कार्यालय पर बचिया, शंकर, सन्तु,रामलखन,श्यामकुमारी,शिवशंकर,रुक्मणि, रजवन्ति,लालता,मुन्नी,शिवराम,सुगजया,रामजीवायन लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!