कलेक्ट्रेट गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी।

पत्रकारों का 24 दिनों से जारी यह आंदोलन सिंगरौली जिले के विकास और जनहित की अनदेखी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली जिले में पत्रकार संगठन और मजदूरों द्वारा कलेक्ट्रेट गेट पर जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी वास्तव में चिंता का विषय है। 24 दिनों से जारी यह आंदोलन सिंगरौली जिले के विकास और जनहित की अनदेखी को उजागर करता है। पत्रकार संगठन की जो मांगें थी वह प्रदूषण नियंत्रण, रोजगार और प्रेस क्लब की स्थापना – पूरी तरह से जनहित से जुड़ी हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ठंड के इस मौसम में पत्रकार और मजदूर खुले आसमान के नीचे अपनी रातें गुजारने को मजबूर हैं। जबकि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इन मुद्दों को सुलझाने की बजाय मूकदर्शक बने हुए हैं और धरना स्थल पर ठंड के बीच डटे पत्रकार और मजदूर यह स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि वे अपने अधिकारों और जनहित की मांगों से पीछे हटने वाले नहीं हैं। इस स्थिति में प्रशासन की उदासीनता और जनप्रतिनिधियों का धृतराष्ट्र जैसा रवैया उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है यदि शीघ्र ही इन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जनता और पत्रकारों का आक्रोश और बढ़ सकता है।शासन और जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे संवेदनशीलता दिखाते हुए इन मांगों का समाधान करें और जनहित के लिए तत्परता दिखाएं।

पत्रकार संगठन व मजदूर अपने तीन मानों को लेकर कड़ाके के ठंडी में अधिक है।, 1- डीबीएल कंपनी के पुराने योग्य कर्मचारियों को रोजगार देने की मांग जो की 868 पुराने और योग्य कर्मचारियों को दोबारा रोजगार देने की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये कर्मचारी लंबे समय से रोजगार से वंचित हैं, जबकि उनके अनुभव और योग्यता को देखते हुए उन्हें प्राथमिकता मिलनी चाहिए। डीबीएल कंपनी के कांडोई और सिक्कल वेस्ट साइड में इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात प्रमुखता से उठाई जा रही है।, 2- त्रिमूला स्पंज आयरन इंडस्ट्रीज के प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग जो की गोंदवाली क्षेत्र में स्थित त्रिमूला स्पंज आयरन इंडस्ट्रीज से हो रहे प्रदूषण के कारण स्थानीय निवासियों का जीवन दूभर हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इंडस्ट्रीज से निकलने वाले धुएं और रसायन ने इलाके की हवा और पानी को विषाक्त कर दिया है। इससे लोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।, 3- पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन का निर्माण।

सिंगरौली जिले में पत्रकारों ने प्रेस क्लब भवन की मांग उठाई है।उनका कहना है कि पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से और संगठित तरीके से कार्य करने के लिए एक उचित स्थान उपलब्ध कराया जाना चाहिए। यह न केवल उनके कार्यों को व्यवस्थित करेगा, बल्कि जिले के प्रशासन और पत्रकारों के बीच संवाद का भी माध्यम बनेगा। इन सभी मामलों को लेकर सिंगरौली एसडीएम सृजन वर्मा के द्वारा बताया गया कि प्रदूषण को लेकर हमारी बातें हो गई है और लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जाएगा तथा दूसरी जो पत्रकारों की मांग थी प्रेस क्लब को लेकर तो उसके लिए उन्हें आवेदन देना पड़ेगा और उसी आवेदन के अनुसार जगह को चिन्हित कर उनके लिए प्रेस क्लब का निर्माण कार्य करने का लगे प्रयास किया जाए गा तथा तीसरी जो मांगे हैं वह रोजगार को लेकर जिसे NCL प्रबंधक ही स्वयं नियुक्ति कर सकती हैं उनसे ये माग करे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!