
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। कड़कड़ाती ठंड में नन्हे बच्चे जिनके अभिवावक किसी कारण बस यूं कहें कि गरीबी के कारण गरम कपड़े और पैरों में पहनने के लिए जूतों की व्यवस्था नही कर पाए। वो बच्चे इतने ठंड में अध्यनन करने के लिए स्कूल में बिना ऊनी कपड़ों और चप्पल में आते हैं उन छात्र छात्राओं पर शासकीय सी. एम. राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगवां की उच्च माध्यमिक शिक्षिका सुषमा पटेल द्वारा एक पहल की गई।
सुषमा पटेल द्वारा पहली से पांचवीं तक पढ़ने वाले उक्त छात्र छात्राओं को चिन्हित कर कुल 20 छात्र छात्राओं को ठंड से बचने के लिए कपड़े और जूते प्रदान किए गए जिसमे 11 बालक और 09 बालिकाएं सम्मिलित हैं। वास्तव में जरूरतमंद की मदद करने से बेहतर दूजा कोई पूजा नही है।