विधायक खेल महाकुंभ प्रतियोगिता से ग्रामीण बच्चों के प्रतिभा का होगा निखार- भूपेश चौबे।

न्यूज़ लाईन नेटवर्क – संवाददाता कोन।

कोन/सोनभद्र। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में खेल के प्रति रुझान व प्रतिभा निखार को लेकर सदर विधायक भूपेश चौबे ने विधायक खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन गांव स्तर से विधानसभा क्षेत्र स्तर तक खेल का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर शुरुआत करके 10 जनवरी तक समयबद्ध कराने की रणनीति तय किया है। प्रतियोगिता में पूर्वजों से चल रहा खेल कबड्डी, बांलीबाल, खो खो, दौड़, कैरम, शतरंज, क्रिकेट निबंध, चित्रकला, गीत संगीत समेत तमाम खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। जिसकी ग्रामीणों ने सराहना किया। सोमवार को खेल में प्रतिभाग करने वाले टीम व बच्चों का रजिस्ट्रेशन हेतु विकास खण्ड कोन स्तर पर कचनरवा में श्रवण जायसवाल के यहां रामगढ़ में विमलेश, कोन में वेद प्रकाश ओझा के प्रतिष्ठान पर इच्छुक बच्चे रजिस्ट्रेशन करा लें, जिसकी तैयारी के लिए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कोन में बैठक कर कार्यकर्ताओं को दायित्वों को सौंपने हुए अधिक से अधिक बच्चों को खेल मे प्रतिभाग कराने का अपील किया है।

रणनीति तय करते हुए चौबे ने कहा कि इस आयोजन से विलुप्त हो रही खेल के प्रति बच्चों में जागरूकता के साथ-साथ आपसी भाईचारा बढेगा। शुरुआत में ग्रामीण स्तर से चयनित टीम ब्लाक स्तर व विजेता टीम विधानसभा स्तर पर खेल का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!