स्टेट की भूमि पर गुमटी रख कर रहे अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन ने हटवाया।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। दुद्धी नगर पंचायत स्थित म्योरपुर तिराहे के पास बने पुलिस सहायता केंद्र के ठीक पीछे स्टेट की भूमि पर बने राजस्वकर्मीयो के आवास जाने वाले मार्ग पर बीते कुछ दिनों से एक स्टेशनरी व्यापारी के द्वारा विधिवत एक लोहे की शटर वाली गुमटी बनवाकर स्टेट की भूमि कब्जा करने का कार्य जोरों पर चल रहा था। जिसे लोगों की शिकायत पर आज सुबह 9:00 बजे नायब तहसीलदार ओम प्रकाश सिंह अपने अधीनस्थ राजस्व कर्मियों एवं नगर पंचायत प्रशासन मौजूदगी के साथ मौके स्थल पर पहुंचकर स्टेट की भूमि पर अवैध रूप से गुमटी रख कब्जा कर रहे व्यापारी को कड़ी फटकार लगाकर हिदायत देते हुए गुमटी को मार्ग से हटवाया और मार्ग को साफ कराया।

आपको बताते की शासन द्वारा सरकारी भूमि एवं स्टेट की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए लोगों से अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं।लेकिन शासन के निर्देशों का अनुपालन उनके ही सरकारी मुनाजीब नहीं मानते और अपने आंख, कान बंद कर बैठे हुए हैं। दुद्धी नगर के मुख्य मार्ग के दोनों पटरियो पर अवैध रूप से लोगों का कब्जा निरंतर बना हुआ है, जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं और लोग बेवजह काल के गाल में समा जा रहे एवं दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

वही दुद्धी नगर पंचायत में स्टेट की भूमि लोग कब्जा कर आलीशान मकान बनाकर उन्हें किराए पर देकर दुकान चल रहे हैं।और मोटी रकम ऐठ रहे हैं। अब देखना यह है कि आज जिस तरह से तहसील प्रशासन ने स्टेट की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से रख रहे गुमटी को हटवाया है, क्या इसी क्रम में दुद्धी नगर में हुए अन्य अतिक्रमणों को हटवाया जाएगा या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

इस मौके पर लेखपाल विनय गुप्ता अभिषेक पांडे,नगर पंचायत कर्मी उमेश जितेंद्र कुमार विश्वनाथ यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!