न्यूजलाईन नेटवर्क- डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कलेक्ट्रेट सभागार में खेलेगा सदर खेल महाकुंभ के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की गयी बैठक के दौरान विधायक सदर भूपेश चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शुरू हुआ विधायक खेल महाकुंभ।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है।इस खेल महाकुंभ में सम्बन्धित खिलाड़ियों का पंजीकरण ब्लाक स्तर पर करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल महाकुंभ गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होेने वाले कार्यक्रम में गांव-गांव के खिलाड़ियों को प्रतिभा सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री का भी कार्यक्रम जनपद में संभावित है इसके अतिरिक्त मंत्रीगण भी प्रतियोगिता के दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। विधायक खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ 25 दिसम्बर 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रन्द्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जयन्ती के अवसर पर किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि खेल महाकुंभ कार्यक्रम में खेल-कूद विभाग बच्चों के प्रतियोगिता सम्बन्धित ससमय पूर्ण कर लें। उक्त कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के दृष्टिगत ही सभी अधिकारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधाशु शेखर शर्मा, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) आर0एस0 मौर्या, परियोजना निदेशक (डूडा) राजेश उपाध्याय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।