भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह संपन्न 

झरिया :  भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्वर,  अटल बिहारी वाजपेयी जी का 100 वीं जयंती के शुभ अवसर पर धनबाद के लोक प्रिय विधायक माननीय श्री राज सिन्हा, झारखंड आइडियल श्वेता किन्नर, जन जागृति फाउंडेशन के सचिव, संजीव कुमार, BJJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पंकज कमल, समाजसेवी शशि सिंह, राजेश गोस्वामी, समाज सेवी हीरा लाल चौहान जी के साथ कई समाज सेवी लोगों को सम्मानित ज़न जागृति फाउंडेशन धनबाद के अध्यक्ष रामा शीश चौहान जी के नेतृत्व किया गया और वंचित समाज की महिलाओ,लड़कियों को रोजगार, शिक्षा,और हेल्थ के क्षेत्रों मे आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर आर्थिक आजादी दिलाएंगे I हमारी फाउंडेशन के लोग पूर्व प्रधान मंत्री स्वर,  अटल बिहारी वाजपेई की के आदर्श पर चल कर ही वंचित समाज के साथ साथ देश को आगे बढ़ाने मे सहयोग कर सकते हैl श्री चौहान ने माननीय विधायक जी से अनुरोध किया की अपने विधान सभा के क्षेत्रों मे अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम पर एक बड़ी सामुदायिक भवन का निर्माण करे I जिस से वंचित समाज के लोगों को लाभ मिले I कार्यक्रम को सफल बनाने मे, हेमराज चौहान, झरीला चौहान, किशोर चौहान, शंकर वर्मन, शंकर प्रसाद, निर्मला पासवान,  नीलम सहनी, अनीता वर्मन, अंजलि महतो, रेखा देवी,बेबी देवी मंच संचालक रेहान जी l

Leave a Reply

error: Content is protected !!