मण्डल दुद्धी के गुरुद्वारे में भाजपाजनों सहित दुद्धी नगर वासियों ने मनाया वीर बाल दिवस।

न्यूजलाईन नेटवर्क- डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। 26 दिसंबर 1705 को बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2022 में शुरू की गई परंपरा के अनुसार वीर बाल दिवस को अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इसी क्रम में दुद्धी मण्डल के शिवबाला मंदिर स्थित गुरुद्वारे में कीर्तन आयोजित कर बीर बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि दुद्धी विधानसभा प्रत्यासी श्रवण सिंह गोंड़ ने गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान दिवस पर मत्था टेकने के बाद गुरुद्वारे में जो बोले सो निहाल- सत श्री अकाल के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। सच्चे अर्थों में गुरु गोविंद सिंह के परिवार के बलिदान को स्मरण कर रहा हूं।

गुरु गोविंद सिंह के चार बच्चों में से दो मैदान में और दो दीवार में हंसते-हंसते देश के लिए बलिदान हो गए। यह पराक्रम, श्रद्धा, आस्था और विश्वास रखने का दिन है कि भविष्य की पीढ़ियां अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहती हैं। परमात्मा से कामना है कि दोबारा ऐसा दिन न आए। जैसे कष्ट गुरुजी और उनके साहिबजादों ने भोगे हैं ऐसे दिन अब न देखने पड़ें। इस दौरान दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि जिला मंत्री दिलाप पांडे गुरुद्वारा प्रबंधक अजित सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में मुख्यरूप से मण्डल अध्यक्ष सुमित सोनी उपाध्यक्ष दीपक शाह धनंजय रावत विनोद जायसवाल मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल प्रेमनारायण मोनू सिंह बूथ अध्यक्ष विकास मद्धेशिया, पीयूष कसेरा प्रशांत सिंह ऋषभ मिश्रा राहुल गुप्ता टिंकू सहित नगरवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!