
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। जिले के गोरबी चौकी क्षेत्र के एनसीएल की गोरबी ब्लॉक बी परियोजना इस समय खासा सुर्खियों में बना हुआ है सोशल मीडिया से लेकर ट्रांसपोर्टरों में चर्चा खुल कर हो रही है कि गोरबी के कोयला कांटे से स्टीम कोयले का खेल चल रहा है। लेकिन जिम्मेदार अंजान बनकर इस खेल को देख रहे हैं। चर्चा ये है कि परियोजना में मुख्य पद पर बैठे एक जैन साहब का भी नाम इस खेल में लिया जा रहा है साथ ही कांटे पर के एक बाबू का नाम भी चर्चा में खूब है। लेकिन परियोजना के महाप्रबंधक शायद इस खेल से अंजान हैं तभी तो इस तरह के खेल पर किसी प्रकार से लगाम नहीं लग पा रहा है?
विशेष सूत्रों के अनुसार परियोजना में इतने मुख्य पद पर बैठे होने के बावजूद जैन साहब का नाम इस तरह के खेल में आना एक बहुत बड़ी बात है सूत्र बताते हैं कि इस खेल में जैन साहब के निर्देशन में कांटे के एक बाबू खेल करवा रहे हैं यहां से प्रतिदिन स्टीम कोयले को पार कराया जा रहा है इस खेल में चुरा कोयला के जगह स्टीम कोयले को थोड़े से पैसे के लिए सेटिंग के आधार पर निकाला जा रहा है साथ ही चर्चा ओवरलोड गाड़ियों को निकलने का भी आम होता जा रहा है? आगे देखना ये है कि परियोजना महाप्रबंधक क्या इस मामले में संज्ञान लेकर कांटे पर फेर बदल करेंगे? या वह भी अनजान बनकर इस खेल को देखते रहेंगे?