दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में उभरी बच्चों की प्रतिभाएं, विजयी खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र का किया गया वितरण।
न्यूजलाइन नेटवर्क – डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। डीएवी रॉबर्ट्सगंज में दिनांक 28 व 29 दिसम्बर, 2024 को दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल महोत्सव के प्रथम दिन कक्षा तीसरी से सातवीं तक के विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल का शुभारंभ 28/ दिसंबर 2024 को प्रातः 9:30 बजे प्रधानाचार्य डॉo अंकुर भाटिया और बतौर मुख्य अतिथि डीएवी के राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी। (ग्यारहवीं के छात्र) सक्षम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन और खेल ध्वज फहरा कर किया गया। तत्पश्चात् सक्षम सिंह द्वारा खेल में शुचिता पूर्वक प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई। उसके उपरांत प्रधानाचार्य डॉक्टर अंकुर भाटिया ने खेल आरम्भ करने की घोषणा की। खेल के शुरुआत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व सक्षम द्वारा मशाल लेकर ट्रैक पर दौड़ लगाकर खेल प्रतियोगिता को आरम्भ किया गया
आज दिन भर में जो खेल सम्पन्न हुए उनके विवरण कुछ इस प्रकार रहे:- शतरंज (पाँचवीं से सातवीं वर्ग) से बालक वर्ग में सातवीं ‘अ ‘के ओम भाटिया विजेता और छठी ‘स’ के हर्षित उपविजेता रहे तथा बालिका वर्ग से सातवीं ‘स’ की आयुषी सिंह विजेता और छठी ‘ब’ की विधि त्रिपाठी उपविजेता रहीं। वहीं बालक वर्ग से छठी ‘ब’ के रूद्र गोस्वामी को तीसरा स्थान मिला। कक्षा तीसरी से सातवीं तक के बालक- बालिका वर्ग का 100 मीटर दौड़, छठी और सातवीं से बालक – बालिका वर्ग का 200 मीटर दौड़, तीसरी और चौथी कक्षा से बालक -बालिका वर्ग से 50 मीटर फ्लैग रेस और फ्रॉग रेस का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से अंशिका चौहान एवं रियांश तिवारी, कक्षा चौथी से आयुष सिंह व श्रेयांशी श्रीवास्तव, पाँचवीं से सनी सिंह और लक्ष्मी यादव, छठी से आयुष यादव और जाह्नवी सिंह, सातवीं से उज्ज्वल सिंह और क्रांति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फ्लैग रेस में कक्षा तीसरी से अंकुश यादव व आरोही सिंह और चौथी से हर्ष सिंह व अनन्या सिंह ने प्रथम स्थान पर कब्ज़ा किया। 50 मीटर फ्रॉग रेस में कक्षा तीसरी से वैष्णवी शुक्ला व शाश्वत और चौथी से श्रेया शुक्ला ने पहली बाज़ी मारी। 200 मीटर दौड़ में छठी से आरुष सिंह व ऋतिशा यादव तथा सातवीं से ऋषिराज एवं संजना सिंह ने प्रथम स्थान पर रहे। खेल प्रतियोगिता के इसी क्रम में द्वितीय दिवस दिनांक 29 दिसंबर 2024 दिन रविवार को कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से दर्शिल व बालिका वर्ग से अनन्या सिंह, 200मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग से विबुध और बालिका वर्ग से आंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की दूसरी कड़ी में लंबी कूद व ऊँची कूद का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशः बालक वर्ग से ओमराज सिंह व विबुध और बालिका वर्ग से अन्नू यादव व साक्षी मौर्या ने प्रथम स्थान हासिल किया। शतरंज प्रतियोगिता में आयुष कुमार सिंह ने प्रथम, राजीव ने द्वितीय और शौर्य पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग से योग प्रतियोगिता में शिखा भारती, नेमत समा और शिल्पी गुप्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में पदक व प्रमाण पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। समापन समारोह में प्रधानाचार्य के साथ मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र राजवीर सिंह, जिन्होंने डीएवी नेशनल लेवल खेल प्रतियोगिता (2024) में तीरंदाज़ी में कांस्य पदक प्राप्त किया है। उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य डॉक्टर अंकुर भाटिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने जीवन में इतना ऊँचा लक्ष्य हासिल करें कि आपको को देखने के लिए लोगों को नज़र उठानी पड़े।