![](https://newslinenetwork.com/wp-content/uploads/2024/12/1000178852-1200x627.jpg)
समय-सीमा की बैठक में कार्य में लापरवाही पर लोरमी तहसीलदार को नोटिस जारी
न्यूजलाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों को संबंधित थाना प्रभारियों की बैठक लेकर शासकीय जमीन पर कब्जा सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर बॉन्ड ओवर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर के अंदर क्षेत्र में तंबाकू सिगरेट सहित अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एवं उचित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा जीवन ज्योति योजना अंतर्गत शिविर लगाकर शतप्रतिशत खाताधारकों का फार्म भरवाने और पात्र हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्वित करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने जनदर्शन के महत्वपूर्ण प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की तथा अधिकारियों को समय-सीमा में पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनदर्शन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पर लोरमी तहसीलदार शेखर पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन बड़ी दूर-दूर से अपनी मांग एवं समस्याओं के लिए जनदर्शन में आते हैं, उनकी समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राजस्व प्रकरणों नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, फौती, त्रुटि सुधार आदि की समीक्षा की और निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।