न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। सिंगरौली जिले के मोरवा में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित तिवारी एवं अन्य संभागीय एवं जिले के पदाधिकारीयों ने नए वर्ष के अवसर पर कन्या विद्यालय के पास वार्ड क्रमांक 04 आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर नन्हे मुन्ने बच्चों एवं महिलाओं को मिठाईयां एवं चाकलेट वितरण कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। नए वर्ष पर लोग मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना एवं, पार्क, रोज गार्डन, एवं अन्य पिकनिक स्थानों में जाकर नया वर्ष का आनंद लेते हैं। लेकिन मानवाधिकार के पदाधिकारीयों ने गरीब बस्ती में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर नन्हे मुन्ने बच्चों को मिष्ठान वितरण कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। लोग इस विचार को देखते हुए मानवाधिकार का सराहना की इस अवसर पर अमित तिवारी, सत्येंद्र पासवान, हरेंद्र राम, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राहुल सिंह, सुशीला सिंह, राजेश अग्रवाल, रविंद्र त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह राजू सोनकर घनश्याम अग्रहरि उपस्थित रहे।