संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ब्यक्ति का शव हत्या की आशंका, परिजनो ने की जाँच की मांग।

न्यूजलाईन नेटवर्क – तहसील संवाददाता

ओबरा / सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बैरपुर टोला सुखरा में संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिला। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। परिजनों की माने तो मृतक अपने रिश्तेदार के घर गया था और वहां से वापस निकलने के बाद घटना घटित हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्डम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।

घटना की बाबत मृतक की पत्नी निर्मला ने बताया कि अपनी बहन के मेहमानी में पति गए हुए थे और वहाँ से 02 दिन पहले मंगल की रात में चले थे। स्थानीय लोगों की मानें तो बुधवार के दिन में पिकनिक मनाने जा रहे बच्चों द्वारा पति को देखा गया। जिसके बाद ग्रामीण के साथ प्रशासन मौके पर पहुंची। शव को देखा गया तो दो-तीन जगह शरीर पर जले के निशान मिला जैसे कि बिजली के दाग जैसे निशान दिखाई दिया। और वहीं आसपास भी कई तार मिलने की बात पत्नी द्वारा बताई गई। करंट लगने से मौत हुई कि किसी द्वारा पति को मारा गया इसकी जानकारी नहीं। जिसके संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य काशी राम ने शव मिलने की घटना पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा ऐसा लग रहा कि हत्या करके इनको लाकर यहां फेंका गया है। पास में संदिग्ध पत्थर भी मिले हैं जो क्षेत्र में ऐसा पत्थर पाया नहीं जाता है और वायरिंग का तार भी मिला है। पुलिस को उसकी जांच करनी चाहिए। वही मिली जानकारी के अनुसार ओबरा पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!