न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश। डी.ए.वी. प्रबंधकर्त्री समिति नई दिल्ली द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती हेतु ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 05 जनवरी 2025 से आरम्भ हो रही। इसमें विभिन्न विषयों की परीक्षा देश के कई सारे केंद्रों पर सम्पन्न कराई जाएँगी। इस परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु देशभर में कई प्रांतों में कई सारे केंद्र बनाएँ गए हैं। इसी क्रम में जनपद सोनभद्र से डी.ए.वी.सी.से. पब्लिक स्कूल, चुर्क रोड, रॉबर्ट्सगंज, डी.ए.वी. अनपरा, डी.ए.वी. परासी और डी.ए.वी. खड़िया को केंद्र बनाया गया है।
यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली का समय 10:00 बजे से 12:00 बजे तक है जिसके लिए नौ बजे केंद्र पर पहुँचना है। दूसरी पारी 2:00 बजे से 4:00 बजे तक होगी जिसके लिए 1:00 बजे केंद्र पर रिपोर्ट करना है।
अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, आवेदन पत्र की कॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार/पैन या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य पहचान पत्र अवश्य लाएँगे, जिसमें फोटो देखने व पहचानने योग्य हो।अभ्यर्थियों को अपने साथ आवश्यक प्रपत्र के अतिरिक्त कुछ अन्य वस्तुएँ लाने की अनुमति नहीं है। मोबाइल, इयरफोन, ब्लूटूथ, घड़ी, स्मार्ट वॉच, हैंड बैंड आदि सामग्री किसी भी परिस्थिति में परीक्षा भवन में नहीं लाना है। सीबीटी की परीक्षा में मोबाइल, एयरफोन, स्मार्ट वॉच, हैंड बैंड, एयरफोन, ब्लूटूथ रहेगा प्रतिबंधित।